उत्तराखंड : ऑनलाइन पिज़्जा ऑर्डर में भी हो रही ठगी, जानिए पूरा मामला

एक व्यक्ति को ऑनलाइन पिज़्ज़ा ऑर्डर करना महंगा पड़ गया। पीड़ित से अज्ञात ने आर्डर के भुगतान के नाम पर 20 हजार रुपये ठग लिए। 


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों ने लोगों के साथ-साथ पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है। राजधानी में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन आर्डर और एटीएम कार्ड आदि के नाम पर शातिर दून वासियों को चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को ऑनलाइन पिज़्ज़ा ऑर्डर करना महंगा पड़ गया। पीड़ित से अज्ञात ने आर्डर के भुगतान के नाम पर 20 हजार रुपये ठग लिए। 

देहरादून के निरंजनपुर निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पत्र देकर बताया कि उन्होंने पिज़्ज़ा मंगाने के लिए गूगल पर डोमिनोज पिज़्ज़ा का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। सर्च करने पर मिले एक नंबर पर व्यक्ति ने कॉल की, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने पिज़्ज़ा ऑर्डर करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। जिसके लिए अज्ञात व्यक्ति ने बैंकिंग डिटेल मांगी, जिस पर शिकायतकर्ता नहीं अपना क्रेडिट कार्ड नंबर, ओटीपी आदि की जानकारी दे दी। इसके बाद व्यक्ति के खाते से 20,099 रुपये कट गए। साइबर थाने से उपनिरीक्षक राजीव सेमवाल ने मामले की जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता के खाते से धनराशि पश्चिम बंगाल के आईसीआईसीआई बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है, जिसे तत्काल फ्रीज करा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments