उत्तराखंड : स्टाफ नर्सों के 1238 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगी भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग सेवा नियमावली में संशोधन से स्टाफ नर्सों की 1238 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है, शासनादेश जारी होने के बाद जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 


उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग सेवा नियमावली में संशोधन से स्टाफ नर्सों की 1238 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संशोधित नियमावली का शासनादेश जारी होने के बाद जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नियमावली में एक साल के अनुभव की शर्त खत्म होने से हजारों प्रशिक्षु नर्सों को नौकरी पाने का मौका मिलेगा। 

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को स्टाफ नर्सों की भर्ती करने की जिम्मेदारी पहली बार दी गई है। 12 दिसंबर को परिषद ने स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के आधार पर 1238 पदों की विज्ञप्ति जारी की थी। 11 जनवरी को आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। नर्सिंग सेवा नियमावली के अनुसार स्टाफ नर्सों के लिए 30 बेड के अस्पताल से एक साल का अनुभव की शर्त होने से हजारों अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित थे। इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनुभव की शर्त हटाने के लिए विभाग को नियमावली में संशोधन करने के आदेश दिए थे। 

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.अमिता उप्रेती ने 5 जनवरी को परिषद को पत्र लिखकर नियमावली में संशोधन होने तक स्टाफ नर्सों की भर्ती प्रक्रिया स्थगित करने को कहा था। इस पर परिषद ने आवेदन प्रक्रिया रोक दी थी। कैबिनेट ने नियमावली में अनुभव की शर्त खत्म कर संशोधित नियमावली को मंजूरी दे दी है। सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी का कहना है कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments