Corona Vaccination अभियान पर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कही ये बात

भारत में आज 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई। टीकाकरण अभियान पर देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी राय रखी



भारत में आज 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान (Coronavirus Vaccination Drive) की शुरुआत हो गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया इसका देशभर की कई बड़ी हस्तियों ने स्वागत किया टीकाकरण अभियान पर देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी राय रखी

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने ट्वीट करके कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की स्वस्थ भारत के प्रति प्रतिबद्धता का सुफल है कि आज देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण शुरू हुआ है सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि टीकाकरण हेतु अपने क्रम की धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें और इस ऐतिहासिक महाभियान को सफल बनाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली समेत देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हो गई है LNJP अस्पताल के वैक्सीन सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लियावैक्सीन लेने वालों में उत्साह भी है और खुशी भी, हम सब मिलकर जल्द ही कोरोना को हराएंगे, लेकिन तब तक संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते रहें.'

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, 'आज देश में Largest Vaccine Drive प्रारंभ हुआ है मध्य प्रदेश में 150 जगहों पर सभी सावधानियों का पालन करते हुए COVID-19 का टीका लगाना प्रारंभ हुआ है मेरे प्रदेशवासियों, दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं इन्हें हमारे वैज्ञानिकों ने जांचा और परखा है.'

बता दें कि कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत भारत में पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी जिसमें हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्ग व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग शामिल हैं

Post a Comment

0 Comments