Vaccination in उत्तराखंड : कोरोना टीकाकरण अभियान में सीएम बोले, कोरोना वारियर्स की वजह से देश सुरक्षित

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आज से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। सीएम रावत ने कहा कि आज कोरोना वॉरियर्स के कारण ही देश बचा है।



कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आज से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। दून अस्पताल में सबसे पहले टीका वॉर्ड ब्वॉय शैलेंद्र द्विवेदी को लगाया गया। वे लंबे समय से कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सभी को इस महाअभियान के लिए सभी बधाई दी। साथ ही उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की सराहना की। सीएम रावत ने कहा कि आज कोरोना वॉरियर्स के कारण ही देश बचा है। सीएम रावत ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। वहीं, कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों के सवाल पर सीएम रावत ने कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों की राय पर चलना चाहिए। बता दें कि पहले दिन 34 स्थानों (बूथों) पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। इनमें 32 सरकारी और दो प्राइवेट चिकित्सा इकाई शामिल हैं। हर बूथ पर एक सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 

-दून अस्पताल में अब तक 42 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लग चुका है। किसी भी कर्मी को कोई भी दिक्कत नहीं आई है। टीका लगने के बाद सभी को आधा घंटा निगरानी में रखा जा रहा है।

-रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में सफाई कर्मी संगीता को लगा जिले में पहेली कोरोना का टीका।

-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत पहला टीका सफाई कर्मचारी मीना को लगा। 

-कोटद्वार बेस चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रफीक अहमद को लगा कोरोना का पहला टीका। निगरानी कक्ष से बाहर आए रफीक ने टीकाकरण को लेकर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है। वे टीका लगाने के लिए आम जनता को भी जागरूक करेंगे।

-सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल को लगा पहला कोविड-19 वैक्सीन का टीका। 11 बजकर 24 मिनट पर हुआ टीकाकरण। 

-टिहरी जिला अस्पताल में डा.राखी गुसांई को पहला टीका लगाया गया। उन्होंने कहा, वैक्सीन आने के बाद अब सब निश्चिंत हैं। वैक्सीन से देश को कोराना से मुक्ति मिलेगी। साथ ही पिछले कई महीनों से इस संक्रमण को लेकर जो भय का माहौल बना था उससे अब जनता को छुटकारा मिल पाएगा।

-राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में सबसे पहला टीका वॉर्ड बॉय शिव सिंह नेगी को लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनएस तोमर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी निर्देश के अनुपालन में पहला टीका चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगाया गया है। दूसरा टीका डॉ विजयेश भारद्वाज को लगाया गया।

-उत्तरकाशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में फार्मासिस्ट गणेश प्रकाश डिमरी को लगा पहला कोविड-19 का टीका।

Post a Comment

0 Comments