भारत में आज 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा Corona टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंंग के माध्यम से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।
भारत में आज 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा Corona टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंंग के माध्यम से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।पीएम मोदी ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो रहा है। बेहद कम समय में दो कोरोना वैक्सीन तैयार हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों डोज लगवाना जरूरी है और टीका लगवाते ही आप ऐसा कभी न करें कि कोरोना के एहतियाती उपायों को भूल जाएं।
पीएम मोदी ने कहा कि जैसा धैर्य देश के लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में दिखाया, वैसा ही धैर्य अभी वैक्सीनेशन के समय भी दिखाना होगा। दूसरे चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य है। पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भारत की वैक्सीन देश के मौसम के अनुकूल है।पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय वैक्सीन दुनिया की बाकी वैक्सीन्स के मुकाबले काफी सस्ती है।
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 टीकाकरण केंद्र
दूसरे चरण में 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 27 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए हर जिले में टास्क फोर्स बनाई गई है और चुनावों की तरह अलग-अलग जगहों पर बूथ बना कर कोरोना की वैक्सीन लगाने की तैयारी है। टीकाकरण से संबंधित किसी भी जानकारी के आदान-प्रदान के लिए एक कॉल सेंटर-1075 भी बनाया गया है।
Corona टीकाकरण अभियान के पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी के मुताबिक शुरुआती दौर में हर सेंटर पर ज्यादा संख्या में टीकाकरण न करने की सलाह दी गई है।

0 Comments