राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में कोविड-19 टीकाकरण की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश वरुण चौधरी ने राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का मौके पर आकर मुआयना किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि प्रथम चरण में राजकीय चिकित्सालय के 148 हेल्थ वर्कर को टीका लगना है। शनिवार को पहले दिन 100 स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों को टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण केंद्र के भीतर टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन कक्ष भी बनाया गया है, जिसमें संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट के लिए रखा जाएगा। राजकीय चिकित्सालय केंद्र में सबसे पहला टीकाकरण स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक व चिकित्सालय के सीनियर सर्जन डॉ. विजयेश भारद्वाज को लगाया जाएगा। डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने इस कार्य के लिए वॉलिंटियर के रूप में सबसे पहले अपना नाम लिखाया है।

0 Comments