हम किसी से जबरन जय श्री राम कहने को नहीं कहते - सीएम योगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 'जय श्री राम' के नारे लगने पर कार्यक्रम को बीच में छोड़े जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने किसी को 'जय श्री राम' बोलने पर मजबूर नहीं किया है।



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 'जय श्री राम' के नारे लगने पर कार्यक्रम को बीच में छोड़े जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने किसी को 'जय श्री राम' बोलने पर मजबूर नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी के इस बर्ताव को लेकर कई नेताओं की टिप्पणियां सामने आ चुकी हैं। 

एक कार्यक्रम में ' जय श्री राम' के नारे लगने से नाराज ममता बनर्जी ने आगे बोलने से इंकार कर दिया था। दरअसल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा ममता बनर्जी भी मौजूद थी। ममता बनर्जी अपने संबोधन के लिए जब मंच पर चढ़ रही थी, तो उसी दौरान नीचे खड़े कुछ लोगों ने 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' की नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद ममता नाराज हो गई और उन्होंने आगे बोलने से इंकार कर दिया। 

ममता बनर्जी ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया गया है। किसी का अपमान करना ठीक नहीं है। ममता ने कहा कि सरकार के कार्यक्रम की गरिमा होनी चाहिए, यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। आपको किसी को आमंत्रित करने के बाद उसकी बेइज्जती कराना शोभा नहीं देता है। विरोध के रूप में मैं कुछ भी नहीं बोलूंगीं। इसके बाद 'जय हिंद जय बांग्ला' बोलकर वह माइक के सामने से हट गई। बता दें कि अगले कुछ महीनों के भीतर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे समय में जब केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का फैसला लिया तो ममता बनर्जी ने इसे चुनावी फायदा उठाने की कोशिश करार दिया। ममता बनर्जी का आरोप है कि पराक्रम दिवस को लेकर पीएम मोदी ने उनसे कोई सलाह मशविरा नहीं लिया। इस बात को लेकर भी ममता अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं।

Post a Comment

0 Comments