राजस्थान के सीकर जिले के राधाकिशनपुरा इलाके में आज चार सदस्यों के एक पूरे परिवार द्वारा आत्महत्या कर लेने पर सनसनी फैल गई। अभी जांच जारी है।
राष्ट्रीय : राजस्थान के सीकर जिले के राधाकिशनपुरा इलाके में आज चार सदस्यों के एक पूरे परिवार द्वारा आत्महत्या कर लेने पर सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार राधाकिशनपुरा में पुरोहितजी की ढाणी निवासी हनुमान सैनी (45) ने अपनी पत्नी तारादेवी (40 )और दो बेटियों पूजा (22) व अन्नु (20) के साथ फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को फंदे से उतारकर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना स्थल से सुसाइड नोट मिलने की जानकारी भी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा ने बताया, "एक ही परिवार के 4 लोग फांसी पर लटके पाए गए। एक मृतक, उनकी पत्नी और दो पुत्री है। अपने बेटे की मृत्यु से परिवार तनाव में था। अभी जांच जारी है।"
राजस्थान: सीकर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2021
सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा ने बताया, "एक ही परिवार के 4 लोग फांसी पर लटके पाए गए। एक मृतक, उनकी पत्नी और दो पुत्री है। अपने बेटे की मृत्यु से परिवार तनाव में था। अभी जांच जारी है।" pic.twitter.com/1VFN2w17sw
जानकारी मुताबिक़, बता दें कुछ महीने पहले बेटे की मौत हुई थी। अब पूरा परिवार खत्म मृतक हनुमान सैनी का पत्नी, दो बेटियों व एक बेटे सहित पांच सदस्यों का परिवार था। लेकिन, पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे बेटे अमर की कुछ महीने पहले ही स्टेडियम में दौड़ते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही परिवार अवसाद में था। जिसमें बाकी चारों सदस्यों की आत्महत्या के बाद अब पूरा परिवार ही खत्म हो गया
0 Comments