कोटद्वार के गबर सिंह कैंप में आयोजित भर्ती रैली में सोल्जर्स क्लर्क/ एसकेटी और सोल्जर्स एनए पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल के स्थान पर अब 28 फरवरी 2021 को लैंसडौन के भवानी दत्त जोशी परेड ग्राउंड में होगी।
पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार भर्ती रैली वर्ष 2020 - 2021 के तहत एमएच देहरादून से फिट करार दिए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए 22 से 24 फरवरी तक प्रवेश पत्र भर्ती कार्यालय लैंसडौन से वितरित किए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल विनीत बाजपेयी ने बताया कि कोटद्वार के गबर सिंह कैंप में आयोजित भर्ती रैली में सोल्जर्स क्लर्क/ एसकेटी और सोल्जर्स एनए पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल के स्थान पर अब 28 फरवरी 2021 को लैंसडौन के भवानी दत्त जोशी परेड ग्राउंड में होगी।
यह भी पढ़े : कोटद्वार खेत में करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत, वन विभाग में हड़कंप
देहरादून एमएच से मेडिकल में फिट घोषित किए गए जिन अभ्यर्थियों ने अपना नया एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय से अभी तक प्राप्त नहीं किया है वे 22 से 24 फरवरी 2021 तक अपना नया एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त कर लें। उन्होंने परीक्षार्थियों से परीक्षा स्थल पर 27 फरवरी को रात 11 बजे रिपोर्ट करने और अपने साथ क्लिप बोर्ड, पेन, मास्क, सेनिटाइजर साथ लाने की अपील की है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, पढ़े पूरी ख़बर

0 Comments