देश के पांच राज्याें में कोरोना महामारी के मामले बढ़ने के बाद अब इन राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।
उत्तराखंड : कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते देश के पांच राज्याें में कोरोना महामारी के मामले बढ़ने के बाद अब इन राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी दी है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, जिसके बाद अब मंगलवार से देहरादून रेलवे स्टेशन, जौलीग्रांट एयरपोर्ट और उत्तराखंड की सीमाओं पर रेंडम कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है। इन पांच राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नाम शामिल हैं।
जानकारी अनुसार, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों पर विशेष रूप से नजर रहेगी। इन पांच राज्यों से आने वाले लोगों की रेंडम जांच की जाएगी। वहीं जिनमें कोई भी लक्षण पाया जाएगा, उनकी अवश्य जांच की जाएगी। राहत की बात ये है कि अभी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले काफी नियंत्रण में हैं।
Due to rise in COVID19 cases in Maharashtra, Gujarat, Kerala, MP & Chhattisgarh, travellers from these states, to undergo testing on arrival in Uttarakhand
— ANI (@ANI) February 23, 2021
"Travellers from these 5 States to undergo testing at State borders, railway station & Dehradun airport," says Dehradun DM
सोमवार को उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई और 32 नए संक्रमित मामले मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 96719 हो गई है। जबकि 72 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वर्तमान में 411 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
0 Comments