उतराखंड कांग्रेस की महामंत्री पूनम भगत की बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बहू की मौत को लेकर पूनम भगत के ऊपर गंभीर आरोप लग रहे हैं।
हरिद्वार : उतराखंड कांग्रेस की महामंत्री पूनम भगत की बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बहू की मौत को लेकर पूनम भगत के ऊपर गंभीर आरोप लग रहे हैं। लड़की के घर वालों ने दहेज उत्पीड़न और हत्या की बात कही है। साथ ही साथ कांग्रेस नेता के घर में तोड़-फोड़ भी की है।
जानकारी मुताबिक़, मामला हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस को शाम 4 बजे सूचना मिली कि देवतान मोहल्ले में एक नवविवाहिता ने फांसी लगा ली है। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब महिला को मैक्स अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि अंशिका की शादी दिसंबर महीने में हुई थी। फिलहाल, पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कौन हैं पूनम भगत?
पूनम भगत कांग्रेस की बड़ी नेता हैं। वह सेवा दल से लेकर प्रदेश कमेटी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। साल 2018 में एक बार वह कांग्रेस से बगावत भी कर चुकी हैं। हालांकि, साल 2020 में जब उत्तराखंड कांग्रेस की नई कार्यकारणी बनी, तो उन्हें प्रदेश महामंत्री का पद दिया गया।


0 Comments