मंगलवार दोपहर कोटद्वार के BEL रोड सुखरो पुल पर एक ट्रक और छोटा हाथी की जबरदस्त टक्कर हुई। इस सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कोटद्वार : आज मंगलवार दोपहर कोटद्वार के BEL रोड सुखरो पुल पर एक ट्रक और छोटा हाथी की जबरदस्त टक्कर हुई। इस सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमें से एक युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बता दें, 15 साल का चालक नाबालिग निकला। घायलों को उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल कोटद्वार ले जाया गया गया, जहां हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर द्वारा सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, डंपर मोटाढंग से कोडिया की तरफ जा रहा था वही पीछे से आ रहे छोटे हाथी ने मंडी चौराहे पर आगे निकलने के लिए ओवरटेक किया जिससे वह डंपर से टकरा गया। छोटा हाथी डंपर से इतनी तेज टकराया कि उसके परखच्चे उड़ गए साथ ही छोटे हाथी में बैठे तीन युवक सोफियान पुत्र इरफान उम्र 15, साजिद पुत्र अख्तर उम्र 22, जाकिर पुत्र नासिर उम्र 24 निवासी दुर्गापुरी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय निवासियों द्वारा राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा तीनों का उपचार किया गया । सोफियान की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया ।
0 Comments