कोटद्वार : ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, चालक की मौत

पौड़ी जिले के लैंसडौन के पास चुंडई के निकट अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। चालक की मौत हो गई।


कोटद्वार : पौड़ी जिले के लैंसडौन के पास चुंडई इलाके में ट्रैक्टर के खाई में गिरकर पलट जाने से चालक की मौत हो गई। कोटद्वार चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर लैंसडौन चुंडई के पास गहरी खाई में जा गिरा। 

जानकारी मुताबिक़, हादसे में 24 वर्षीय योगेश पुत्र हुकम सिंह, निवासी छज्जा, रायपुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश ट्रैक्टर चला रहा था। चुंडई के निकट अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। 

यह भी पढ़े : BEL रोड सुखरो पुल पर दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर, तीन युवक गंभीर घायल

सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण व राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाई में रेस्क्यू किया, एवं ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया चिकित्सकों द्वारा चालक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

दुःखद की बात यह है कि हायर सेंटर ले जाते हुए युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसे वापिस कोटद्वार बेस चिकित्सालय लाया गया।

Post a Comment

0 Comments