पौड़ी गढ़वाल जिले के सतपुली बाजार से राकेश कुमार पुत्र श्री भक्ति प्रसाद ग्राम लवाड़ पो.आ. खैरासेणं दिनांक 14 दिसंबर 2020 से लापता है।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के सतपुली बाजार से राकेश कुमार पुत्र श्री भक्ति प्रसाद ग्राम लवाड़ पो.आ. खैरासेणं दिनांक 14 दिसंबर 2020 से लापता है। परिवार जन लापता व्यक्ति को ढूंढने के लिए दिन-रात भटक रहें हैं। वहीं, राकेश कुमार के माँ-बाप हाथ में अपने गुमशुदा बेटे की फोटो लिए हुए सबसे यही पूछ रहें हैं की किसी ने उनके बेटे को देखा है। बूढ़े माँ बाप का कोई सुनने वाला नहीं है। आप लोगों से अनुरोध है कि जिस किसी को भी राकेश कुमार के बारे में पता चले वह इन नंबरों में सूचित कर सकता है।
संपर्क:- 7037673399, 865003678.
सतपुली थाना :- 9411112852, 9410540533
परिवार जनों द्वारा बताया गया है कि राकेश कुमार का पता बताने वाले को 50000 रूपये का नगद इनाम दिया जाएगा। वहीं, ये जानकारी हमें हमारे सहयोगी आशीष रतूड़ी द्वारा दी गई है, जिन्होंने पौड़ी-सतपुली मार्ग पर बूढ़े मां-बाप को भटकते हुए देखा।
यह भी पढ़े : कोटद्वार निवासी सेना के हवलदार मीरज सिंह का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन
0 Comments