कॉर्बेट रिसेप्शन सेंटर कोटद्वार में कॉर्बेट फाउंडेशन से स्वीकृत 35 लाख की लागत से बने 3D वीडियो सिस्टम और डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन आज। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत करेंगे उद्घाटन
कोटद्वार स्थित सीटीआर रिसेप्शन सेंटर में वन्यजीव प्रेमियों के लिए 3D सिस्टम तैयार किया गया है, जिसमें कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचने वाले देश विदेश के वन्यजीव प्रेमियों के लिए 3D वीडियो सिस्टम और डिजिटल लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गई है। कॉर्बेट रिसेप्शन सेंटर कोटद्वार में पर्यटक 3D सिस्टम के माध्यम से एक हॉल में बैठकर वन्यजीवों के दीदार कर सकेंगे।
वन्यजीव प्रेमियों के स्वागत और कॉर्बेट नेशनल पार्क के बारे में जानकारी के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) की ओर से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्धबली मंदिर के पास सीटीआर रिसेप्शन सेंटर का निर्माण कराया गया है। जहां पर देश-विदेश के वन्य जीव प्रेमी कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने के लिए बुकिंग, जंगल सफारी और जंगल की जानकारी लेकर वतनवासा- हल्दूपड़ाव के अलावा पाखरो गेट के रास्ते कॉर्बेट नेशनल पार्क की सैर करते हैं। ऐसे में पर्यटकों को कॉर्बेट में पाए जाने वाले टाइगर, हाथी और अन्य वन्यजीवों के बीच रहने का रोमांचक अनुभव कराने, जंगली जानवरों के व्यवहार और जंगल की जानकारी देने के उद्देश्य से रिसेप्शन सेंटर की पहली मंजिल में 3D वीडियो सिस्टम और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की स्वीकृति अगस्त माह में मिली थी। इसके लिए कॉर्बेट फाउंडेशन की ओर से 35 लाख रुपए का बजट स्वीकृत होने के बाद कालागढ़ वन प्रभाग ने इस पर कार्य प्रारंभ किया था। वर्तमान में 3डी हॉल का निर्माण पूरा हो चुका है। 3D सिस्टम लगने से दर्शक हॉल में बैठकर वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। दर्शक स्वयं को जंगलों में वन्यजीवों के बीच महसूस करेंगे।
कॉर्बेट रिसेप्शन सेंटर कोटद्वार में कॉर्बेट फाउंडेशन से स्वीकृत 35 लाख की लागत से बने 3D वीडियो सिस्टम और डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत करेंगे। यह जानकारी वन मंत्री के पीआरओ सीपी नैथानी ने दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम आज शनिवार दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा।
0 Comments