बड़ी ख़बर : दिल्ली के प्रताप नगर में फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची

राजधानी दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में देर रात एक फैक्ट्री में आग लग गई, जहां करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। इस घटना के वक्त मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही थे।


राष्ट्रीय : राजधानी दिल्ली के प्रताप नगर में एक 1500 गज की फैक्ट्री में आग लग गई है। बताया जा रहा है, प्रताप नगर इलाके में देर रात एक फैक्ट्री में आग लग गई, जहां करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। इस घटना के वक्त मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही थे।

फायर ब्रिगेड की करीब 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दिल्ली फायर सर्विस के कर्मचारियों को 1:30 घंटे से ज्यादा वक्त हो गया, लेकिन आग पर अभी काबू नही पाया जा सका है। 

बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग तरह के काम होते हैं। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में कॉस्मेटिक, बच्चों के खिलौने बनाने, बैग बनाने के अलावा अन्य काम किए जाते हैं। आग लगने के दौरान इस जगह करीब 40 मजदूर थे, जो वक्त रहते हुए बाहर आ गए।


Post a Comment

0 Comments