उत्तराखंड में युवा कर रहे थे अग्निवीर भर्ती की तैयारी, भालू ने किया हमला; दो बुरी तरह हुए घायल

खिर्सू में अग्निवीर की तैयारी कर रहे दो युवाओं पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। दोनों का इलाज श्रीनगर के बेस अस्पताल में चल रहा है। 


पौड़ी गढ़वाल: खिर्सू में अग्निवीर की तैयारी कर रहे दो युवाओं पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। दोनों का इलाज श्रीनगर के बेस अस्पताल में चल रहा है। वन विभाग क्षेत्र में गश्त कर रहा है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है, क्योंकि क्षेत्र में वन्यजीवों का खतरा बढ़ गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, खिर्सू विकास खंड मुख्यालय में रहकर अग्निवीर योजना के तहत सेना का हिस्सा बनने की ललक लिए दो युवाओं पर भालू ने हमला कर दिया। हादसे में दोनों घायल हो गए। जिनका उपचार मेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि दोनों युवक खतरे से बाहर हैं। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरते जाने की अपील की है।

विकास खंड मुख्यालय खिर्सू में बुधवार सुबह छह बजे दो युवाओं पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सामाजिक कार्यकर्ता योगंबर रावत व महेंद्र नेगी ने बताया कि ब्लाक मुख्यालय खिर्सू में रहने वाले युवा आर्दश रावत और आकाश सिंह नियमित रुप से अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती होने को लेकर तैयारी करते हैं। हर रोज की तहर बुधवार की सुबह वह खिर्सू से ग्वाड़ जाने वाले पैदल मुख्य मार्ग पर दौड़ का अभ्यास कर रहे थे।


Post a Comment

0 Comments