जनपद टिहरी में होने वाले टिहरी लेक महोत्सव के आयोजन को लेकर विवाद पैदा हो गया है। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आयोजन में न जाने का फैसला किया है।
उत्तराखंड : जनपद टिहरी में होने वाले टिहरी लेक महोत्सव के आयोजन को लेकर विवाद पैदा हो गया है। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आयोजन में न जाने का फैसला किया है। सतपाल महाराज ने तपोवन त्रासदी से आहत होकर टिहरी लेक महोत्सव में न जाने का फैसला किया है।
राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चमोली त्रासदी के बाद कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। अभी भी टनल से शवों का निकलना जारी है। जिससे वह काफी आहत हैं और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए टिहरी लेक महोत्सव में भाग लेने के अपने कार्यक्रम को स्थगित कर रहे हैं।
जानकारी मुताबिक़, प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चमोली, ऋषि गंगा नदी पर त्रासदी के कारण कई लोग हताहत हुए हैं जबकि कई टनल में फंसे हैं और अभी भी टनल से लाशों के निकलने का सिलसिला जारी है। मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने भी त्रासदी के चलते पार्टी के सभी कार्यक्रम बीस दिनों तक के लिए स्थगित कर दिये हैं।
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि प्रदेश भाजपा ने भी त्रासदी के चलते पार्टी के सभी कार्यक्रम बीस दिनों तक के लिए स्थगित कर दिये हैं। श्री महाराज ने कहा कि वह स्वयं भी त्रासदी की हृदय विदारक घटना से बेहद व्यथित हैं इसलिए वह टिहरी बांध महोत्सव में भाग नहीं लेगें।
हालांकि टिहरी में लेक महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं। टिहरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्थान पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भजन के कार्यक्रम होंगे। वहीं लेक फेस्टिवल में एंडवेचर स्पोर्ट्स के कार्यक्रम आयोजित होंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद लेक फेस्टिवल के उद्घाटन के लिए मंगलवार 16 फरवरी को पहुंच रहें हैं। डीएम इवा श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि भी की है।
0 Comments