पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी पर असर नहीं : भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ हमलावर कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने भी मोर्चा संभाल लिया है। गढ़वाल से भाजपा के सांसद तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस के शासन में पेट्रोल की कीमत 100 से 150 रुपये तक पहुंच गई थी।'


उत्तराखंड : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ हमलावर कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने भी मोर्चा संभाल लिया है। गढ़वाल से भाजपा के सांसद तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस के शासन में पेट्रोल की कीमत 100 से 150 रुपये तक पहुंच गई थी।' उन्होंने कहा कि आम आदमी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। महंगाई पूरी तरह से नियंत्रण में है। तर्क दिया कि 'पेट्रोल की कीमत बढ़ने का असर उसी पर पड़ेगा जिसके पास वाहन होगा और वाहन पैसे वाले ही ले सकते हैं।'

मंगलवार को पौड़ी में मीडिया से बातचीत करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज चीनी लेने के लिए लोग सस्ते गल्ले की दुकानों में नहीं जा रहे, क्योंकि बाजार में चीनी सस्ती है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए के शासन में दालों की कीमत डेढ़ सौ रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। ऐसे में कांग्रेस किस अधिकार से कीमतें बढ़ने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं, लेकिन मूल्य विश्व बाजार पर निर्भर करता है।

Post a Comment

0 Comments