दुःखद ख़बर : बेटी के पहले जन्मदिन के दिन ही, पिता की वाहन दुर्घटना में मौत

रुद्रप्रयाग के उखीमठ विकासखंड के अंतर्गत मनसूना-राऊंलेंक-बेडूला मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। एक की मौत। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हो गई उसकी बेटी का जन्मदिन था। 


उत्तराखंड : जनपद रुद्रप्रयाग से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। रुद्रप्रयाग के उखीमठ विकासखंड के अंतर्गत मनसूना-राऊंलेंक-बेडूला मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए।

जानकारी मुताबिक़, घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ऊखीमठ में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हो गई उसकी बेटी का जन्मदिन था, जिसकी खरीदारी के लिए उखीमठ बाजार गया हुआ था।

यह भी पढ़े : BEL रोड सुखरो पुल पर दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर, तीन युवक गंभीर घायल

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, आज मंगलवार देर शाम लगभग 5 बजे ऊखीमठ से 10 किलोमीटर आगे मानसूना मोटर मार्ग पर राऊंलेंक के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 80 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। इस घटना में 29 वर्षीय संदीप पुत्र स्व. प्रबल सिंह निवासी गांव बेडूला की मौके पर ही मौत हो गई। 

बता दें, संदीप के घर में उसकी बेटी का पहला जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही थी, जिसके लिए सामान लेकर वह ऊखीमठ से अपने घर जा रहा था। वाहन दुर्घटना में धनवीर पुत्र मोहन सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र इंद्र सिंह, प्रेम सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी गांव बेडूला और प्रबल सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी जग्गी-बग्वान घायल हो गए।

यह भी पढ़े : ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, चालक की मौत

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश थलेड़ी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया। एम्बुलेंस 108 से स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में भर्ती किया गया। यहां पर समीक्षा के बाद घायलों को रेफर कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments