बेजुबां हाथी को पेड़ से बांध 2 लोगों ने जमकर पीटा, रोता रहा हाथी, देखें वीडियो

तमिलनाडु के ठेक्कमपट्टी में एक मंदिर के हाथी को रिजुविनेशन कैंप में पीटने के आरोप में महावत और उसके सहायक को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।


राष्ट्रीय : तमिलनाडु में हाथी को पेड़ से बांधकर पीटते हुए, सोशल मीडिया में वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अगर अपने अभी तक वीडियो नहीं देखा तो ख़बर के अंत में वीडियो देखें, जी हाँ ये वीडियो रौंगटे खड़े कर देगा। इस वीडियो को देख लोग हैरान तो है हीं, साथ ही उनके मन में गुस्सा भी है।

जानकारी मुतबिक, तमिलनाडु के ठेक्कमपट्टी में एक मंदिर के हाथी को रिजुविनेशन कैंप में पीटने के आरोप में महावत और उसके सहायक को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया हुआ था जिसमें दोनों आरोपी हाथी को डंडों से पीट रहे हैं और एक पेड़ के साथ चेन से बंधा हुआ हाथी चीखता दिख रहा है।

आपको बता दें, वायरल हो रहा वीडियो तमिलनाडु का है। यहां एक हाथी को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। खबर के मुताबिक, ये वीडियो एक रिजुवेनेशन कैंप का है। वीडियो में दिखता है कि दो लोग पेड़ से बंधे हाथी को जबरदस्त पीट रहे हैं। वे उसके पैरों पर डंडे मार रहे हैं। ये दोनों महावत बताए जा रहे हैं। जब ये महावत हाथी को पीट रहे हैं, तब वह दर्द से बुरी तरह चिंघाड़ रहा है। हाथी को श्रीविल्लिपुथुर मंदिर का बताया जा रहा है।

बता दें, वहां घूम रहे आस पास एक शख्स ने इस वीडियो को फिल्माकर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद ये वायरल हो गया। जिस कैंप की ये घटना है, वो कोयंबटूर से 50 किलोमीटर दूर ठेक्कमपट्‌टी में लगा है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद इन दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

देखें वीडियो


Post a Comment

0 Comments