बड़ी ख़बर : गीता-बबीता फोगाट की बहन ने फांसी लगाकर दी अपनी जान, पढ़े पूरा मामला

दंगल गर्ल बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन (Cousin Sister) रितिका ने सोमवार रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। भारतीय कुश्‍ती जगत में शोक की लहर फैल गई है। 



भारत की स्टार महिला रेसलर्स और दंगल गर्ल बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन (Cousin Sister) रितिका ने सोमवार रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। भारतीय कुश्‍ती जगत में शोक की लहर फैल गई है। 

प्राप्त जानकारी मुताबिक़ बताया जा है कि 17 साल की रितिका एक कुश्‍ती टूर्नामेंट का फाइनल हारी, जो उन्‍हें बर्दाश्‍त नहीं हुआ। रितिका ने अपने फूफा महावीर फोगाट के गांव बलाली स्थित अपने मकान में फांसी लगाकर जान दी। पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका का अंतिम संस्‍कार उनके पैतृक गांव राजस्‍थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में मंगलवार को किया गया।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बता दें, 17 साल की रितिका फोगाट पिछले पांच सालों से अपने फूफा महावीर फोगाट की एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थीं। रितिका ने 12 से 14 मार्च तक भरतपुर के लोहागढ़ स्‍टेडियम में राज्‍य स्‍तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला व पुरुष कुश्‍ती प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस दौरान 14 मार्च को फाइनल मुकाबले में रितिका को शिकस्‍त मिली थी। बता दें कि रितिका अपनी बहनों गीता और बबीता जैसे स्‍टार पहलवान बनना चाहती थीं।

Post a Comment

0 Comments