Coronavirus Lockdown : इस राज्य में कोरोना बेकाबू, एक दिन में आए 24 हजार से ज्यादा मामले, क्या लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन ?

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के को कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए और इस दौरान 84 लोगों की मौत हो गई।


राष्ट्रीय : देश में कोरोना महामारी एक बार फिर से बेकाबू हो हो रही है। महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू हो गया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 23 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के को कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए और इस दौरान 84 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस दौरान 9,138 लोग इस जानलेवा वायरस से ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में लॉकडाउन का दौर शुरू, मसूरी में बना कंटेनमेंट जोन, लोगों के एंट्री बैन

जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे कई प्रतिबंधों की घोषणा की है, हालांकि वहां कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के को कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए है। 

तमाम तरह की पाबंदियों के बावजूद महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या संपूर्ण लॉकडाउन ही अब एकमात्र विकल्प है?

मालूम हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बार-बार चेतावनी दे चुके हैं कि अगर आंकड़े ऐसे ही बढ़ते रहे तो फिर लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प बचता है। उन्होंने कहा था कि मैं लॉकडाउन लगाना नहीं चाहता लेकिन ‘मजबूरी’ भी कोई चीज होती है।

मुंबई में कोरोना 

वहीं बात करें मुंबई की तो यहां पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2,377 नए मामले सामने आए। इसी के साथ मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,49,974 हो गई है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 8 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कोरोना से अब तक कुल 11,551 मौतें हो चुकी हैं। 

यह भी पढ़े : इस राज्य में आज से लॉकडाउन लागु, इतने दिन रहेगी पाबंदी, शराब मिलेगी ऑनलाइन

मुंबई के पास ठाणे में कोरोना के मद्देनजर होटल-रेस्टोरेंट और बार के लिए आज से नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत होटल, रेस्टोरेंट और बार रात 11.30 बजे तक ही खुले रहेंगे। होटलों को 50% क्षमता के साथ चलाने की अनुमति होगी। गाइडलाइन का पालन न करने पर होटल-रेस्टोंरेंट को सील कर दिया जाएगा। ठाणे महानगरपालिका कमिश्नर विपिन शर्मा ने निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments