देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले साल की तरह ही संक्रमण के फैलने की स्थिति बनने से सरकार चिंतित है।
राष्ट्रीय : देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है। देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले साल की तरह ही संक्रमण के फैलने की स्थिति बनने से सरकार चिंतित है।
CM उद्धव सरकार ने पहले ही लोगों को चेतावनी दे दी कि अगर कोरोना पर काबू करने के लिए लोग नियमो का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। वहीं कई जिलों में लॉकडाउन, नाईट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन लागू किया जा चुका है। इसी कड़ी में नागपुर में आज से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में लॉकडाउन का दौर शुरू, मसूरी में बना कंटेनमेंट जोन, लोगों के एंट्री बैन
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 16,620 नए मामले सामने आए, जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं।साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 50 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52,861 हो गई।
नागपुर में लॉकडाउन आज से, एक हफ्ते रहेंगी पाबंदियां
कोरोना महामारी के मामलों में तेजी से हुई बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने आज से नागपुर में पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही राहत दी गई है। लॉकडाउन 21 मार्च तक जारी रहेगा। ऐसे में इस हफ्ते निजी कार्यालय बंद रहेंगे जबकि सरकारी दफ्तरों में 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ कामकाज होगा। जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाली दुकानें खुली रहेंगी। शराब की बिक्री केवल ऑनलाइन होगी।
मुंबई में लॉकडाउन का हो सकता है एलान
कहा जा रहा है कि उद्धव सरकार मंगलवार को मुंबई में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर बड़ा एलान कर सकती है। ऐसे में संभावना है कि मुंबई में लॉकडाउन लग सकता है या कई प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू हो रहा है। तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 16,620 नए केस सामने आए। ये इस साल का एक दिन में आने वाला सबसे अधिक आंकडा है। राज्य में अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 50 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद महाराष्ट्र में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52,861 हो गई।
0 Comments