बड़ी ख़बर : उत्तराखंड में लॉकडाउन का दौर शुरू, मसूरी में बना कंटेनमेंट जोन, लोगों के एंट्री बैन

कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड एक बार फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। लंबे समय तक राहत मिलने के बाद राज्य में मसूरी से इसकी शुरुआत हो गई है। 


उत्तराखंड : कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड एक बार फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। लंबे समय तक राहत मिलने के बाद राज्य में मसूरी से इसकी शुरुआत हो गई है। आपको बता दें, हरिद्वार कुंभ में आ रही लाखों की भीड़ के बीच इसे कोविड-19 के प्रसार के हिसाब से अच्छा नहीं माना जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार मसूरी के बार्लोगंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाए जाने परपूरे  क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं। इस क्षेत्र में वर्तमान में करीब दस लोग कोरोना संक्रमित हैं।

आदेश में कहा गया है कि मसूरी स्थित गोलवे कॉर्टेज़, सेंट जॉर्ज स्कूल बर्लोगंज, मसूरी के इलाके में अधिक संख्या में कोरोना मरीज मिलने के चलते क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही वहां लॉकडाउन लगाते हुए पूरे क्षेत्र को सील करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही पूरे क्षेत्र में सभी तरह की गतिविधियाँ प्रतिबंधित कर दी गई है। 

इस दौरान लोग अपने घरों में ही रहेंगे। समस्त मार्गों पर बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा उपाय पुलिस सुनिश्चित करेगी। डीएम के आदेश के मुताबिक क्षेत्र में दुकान, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक स्कूल पूर्णतया बंद रहेंगे। आवश्यक वस्तु के लिए एक परिवार का एक सदस्य ही घर के निकट स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान तक जा सकेगा। यहां प्रशासन की ओर से आवश्यक वस्तु की सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है।


देहरादून में अब तक सर्वाधिक कोरोना के मामले

वहीं, उत्तराखंड के देहरादून में अब तक सर्वाधिक कोरोना के मामले आए हैं। देहरादून में अब तक कुल 29921 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि राज्य में कुल मरीजों की संख्या 97754 पहुंच गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग मास्क पहनने जैसी मामूली सावधानी बरतने को तैयार नहीं हैं।

Post a Comment

0 Comments