बड़ी ख़बर : Sachin Waze को किया गिरफ्तार, NIA का दावा- मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो प्लांट करने वालों में थे शामिल

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी मिली कार के मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वझे को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। आज उनकी कोर्ट में पेशी होगी।


मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से विस्फोटकों से भरी कार की बरामदगी के मामले में एनआईए  (NIA) ने मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर (API) सचिन वझे को गिरफ्तार कर लिया है। सचिन वझे शनिवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए एनआइए के मुंबई स्थित कार्यालय पहुंचे थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लंबी पूछताछ के बाद सचिन वझे को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले मनसुख हिरेन मामले में सचिन की अग्रिम जमानत याचिका ठाणे के सत्र न्यायालय ने ठुकरा दी थी। 

एनआईए आज मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को अदालत के समक्ष पेश करने से पहले उन्हें पूछताछ के लिए कस्टडी की मांग करेगी। इससे पहले मनसुख हिरेन मामले में सचिन की अग्रिम जमानत याचिका ठाणे के सेशन कोर्ट ने ठुकरा दी थी।

कोर्ट ने कहा- वझे के खिलाफ दिख रहे सुबूत 

मालूम हो कि एनआइए उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी स्कार्पियो मिलने के मामले की जांच कर रही है। मनसुख हिरेन की मौत के मामले में ठाणे के सत्र न्यायालय द्वारा सचिन की अग्रिम जमानत याचिका ठुकराए जाने के बाद वझे शनिवार को एनआइए के ऑफि‍स में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। एनआइए ने सचिन वझे से लंबी पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने वझे की अग्रिम जमानत याचिका ठुकराते हुए कहा था कि उनके खिलाफ पहली नजर में सुबूत दिख रहे हैं। 

यह है पूरा मामला 

उल्‍लेखनीय है कि बीते 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर अंटीलिया के निकट एक संदिग्ध स्कार्पियो कार बरामद की गई थी। इस घटना के एक सप्ताह बाद ही स्कार्पियो के कथित मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बताया जाता है कि मुंबई पुलिस के एपीआइ सचिन वझे ही वह स्कार्पियो चार महीने से चला रहे थे। यही नहीं कार मुकेश अंबानी के घर के निकट पाए जाने के बाद भी वह लगातार मनसुख हिरेन के संपर्क में थे। यही कारण है कि मनसुख का परिवार उनकी हत्या का शक सचिन वझे पर जता रहा है। 

Post a Comment

0 Comments