बड़ी ख़बर : घरेलू गैस सिलिंडर के दाम तो बढ़े, लेकिन सब्सिडी अटकी, जानिए कीमत

गैस कंपनियों की ओर से हर महीने घरेलू गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी नहीं बढ़ रही। पिछले तीन महीनों में ही घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 225 रुपये बढ़ गए हैं, लेकिन सब्सिडी 16.57 रुपये पर अटकी है। 


उत्तराखंड : गैस कंपनियों की ओर से हर महीने घरेलू गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी नहीं बढ़ रही। पिछले तीन महीनों में ही घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 225 रुपये बढ़ गए हैं, लेकिन सब्सिडी 16.57 रुपये पर अटकी है। दाम इतना बढऩे के बाद भी सब्सिडी क्यों नहीं बढ़ रही, इसका जवाब न तो गैस एजेंसी संचालकों के पास है और न ही अधिकारियों के पास। सबका यही कहना है कि इसका अधिकार केंद्र सरकार के पास होता है, वहीं से तय होता है कि सब्सिडी कितनी दी जाएगी।

सिलिंडर लेने के बाद ही आम उपभोक्ता अपनी सब्सिडी आने का इंतजार करने लगते हैं। लेकिन अब सब्सिडी इतनी कम हो चुकी है कि आने पर पता तक नहीं चलता। बता दें कि साल 2015 तक करीब 900 रुपये के सिलिंडर पर साढ़े 500 रुपये तक की सब्सिडी मिलती थी। मार्च 2020 में भी 876 रुपये के दाम पर सवा 300 रुपये तक सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में आ रही थी। 

लॉकडाउन के दौरान घरेलू गैस के दाम 582 रुपये के आस-पास बने रहे। हालांकि, अनलॉक शुरू होने के बाद से लगातार घरेलू गैस सिलिंडर के दाम तो बढ़े, लेकिन सब्सिडी वहीं अटकी रही। जनवरी में गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 100 रुपये बढ़ाए। फरवरी में भी दाम 100 रुपये बढ़ाकर 613.50 रुपये कर दिए। वहीं मार्च महीने में दोबारा 25 रुपये के उछाल के साथ घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 639.50 रुपये हो गया। 

लेकिन सब्सिडी जस की तस 16. 57 रुपये पर अटकी है। चकराता रोड निवासी पूजा शर्मा ने कहा कि आम लोग की जेब हर तरफ से काटी जा रही है। पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अब सिलेंडर इतना महंगा होने के बाद भी सब्सिडी 16 रुपये दी जा रही है। यह कहां का न्याय है। उन्होंने सरकार से सब्सिडी पूर्व की भांति बढ़ाने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments