उत्तराखंड : सातवीं कक्षा छात्र की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तराखंड के बाजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में कक्षा 7 में पढ़ रहे एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

 


उत्तराखंड : जनपद उधम सिंह नगर से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। बता दें, बाजपुर यहां सड़क हादसे में कक्षा 7 में पढ़ने वाले किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपर की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जिससे गुस्साए लोगों ने डंपर में तोड़फोड़ करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत कर जाम खुलवाया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक बाजपुर निवासी तौफीक का पुत्र कनौरा अपने पालतू जानवरों के लिए घास लेकर खेत से घर लौट रहा था। इस दौरान गांव से होकर गुजर रहे NH-74 पर दोराहा की ओर खनन सामग्री लेकर आ रहे डंपर ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। 

जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। भीड़ पड़ी तो लोगों ने डंपर वह तोड़फोड़ करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया। इस दौरान डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़ फरार हो गया। 

सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा के नेतृत्व पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया । जिन्होंने बमुश्किल लोगों को समझाकर शांत किया और सड़क से जाम हटवाया । उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। किशोर की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।

Post a Comment

0 Comments