देहरादून के अधोईवाला में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। जानकारी मुताबिक़,पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि रविवार को महिला के भाई की सगाई थी।
उत्तराखंड : जनपद देहरादून के अधोईवाला में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। जानकारी मुताबिक़,पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि रविवार को महिला के भाई की सगाई थी, लेकिन मायके वालों ने उसे आमंत्रित नहीं किया। इससे महिला तनाव में थी।
एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि रविवार दोपहर को कोरोनेशन अस्पताल से सूचना मिली कि मृतका पुष्पा निवासी विजयनगर, अधोइवाला को मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना पर थाना रायपुर से उपनिरीक्षक जांच के लिए अस्पताल पहुंचे।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, प्राथमिक जांच में फांसी की बात सामने आई। स्वजनों से पूछताछ में पता चला कि पुष्पा देवी विजयनगर में अपने पति व बच्चों के साथ रहती थीं। उनका मायका सहस्रधारा रोड पर काननकुंज के पास है। महिला के ससुराल व मायके पक्ष की आपस में बनती नहीं है। प्रथम दृष्टया महिला की ओर से आत्महत्या पारिवारिक कारणों से किया जाना प्रतीत हो रहा है। सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा। महिला के दो बच्चे हैं व उसकी शादी वर्ष 2000 में हुई थी।
0 Comments