बड़ी ख़बर : चमोली आपदा के 41 दिन बाद तपोवन सुरंग से एक और शव मिला, 130 लोग अभी भी लापता

चमोली जिले में  ऋषिगंगा की आपदा में लापता लोगों की खोज अभी भी जारी है। आपदा के करीब डेढ़ महीने बाद तपोवन सुरंग से आज एक और शव बरामद हुआ है।


उत्तराखंड : जनपद चमोली से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जी हाँ आपको बता दें, उत्तराखंड की पुलिस टीम चमोली जिले में ऋषिगंगा की आपदा में लापता लोगों की खोज में अभी भी उनका अभियान जारी है। आपदा के करीब डेढ़ महीने बाद तपोवन सुरंग से बीती रात बुधवार को एक और शव बरामद हुआ है।

जानकारी मुताबिक़, नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित के अनुसार, शव बुधवार देर रात खोदाई के दौरान बरामद हुआ। आपदा के बाद से अब तक 74 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 130 लोग अभी भी लापता हैं। बता दें कि बुधवार को भी एनटीपीसी को बैराज साइट से एक मानव अंग बरामद हुआ था। अब तक 32 मानव अंग बरामद हुए हैं। बैराज साइट पर एनडीआरएफ सर्च अभियान चला रही है। कुछ दिन पहले भी रुद्रप्रयाग साइट से एक शव बरामद किया गया था।

एनटीपीसी के महाप्रबंधक आरपी अहिरवान ने बताया कि सुरंग के अंदर से मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है। इसके अलावा बैराज सासे भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है। ऋषिगंगा की आपदा को 41 दिन हो चुके हैं, लेकिन लापता आधे से अधिक लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है। 

Post a Comment

0 Comments