उत्तराखंड : देहरादून के एसएसपी की फर्जी आइडी बनाकर मांगे पैसे, पढ़े पूरा मामला

साइबर ठगों की ओर से देहरादून के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत की फर्जी आइडी बनाकर मैसेंजर से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। 



साइबर ठगों की ओर से देहरादून के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत की फर्जी आइडी बनाकर मैसेंजर से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी कार्यालय पहुंचे एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि एसएसपी के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने आइडी बनाई हुई है। इसमें उनका फोटो भी लगा हुआ है। आरोपित की ओर से मैसेंजर से एसएसपी के नाम से पैसे मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में व्यक्ति ने स्क्रीनशॉट भी कार्यालय को सौंपा।

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि साइबर सेल को जांच के लिए आदेशित किया गया है। उन्होंने कहा कि साइबर ठग पैसे पाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, इसलिए बिना जांचें-परखे किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर न करें। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बीएसएनएल का अधिकारी बताकर देहरादून के तीन व्यक्तियों से 1.20 लाख रुपये ठग लिए। पीडि़तों ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 61 हजार रुपये वापस खाते में मंगवा दिए। पीडि़तों ने शिकायत में बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने खुद को बीएसएनएल अधिकारी बताया। मोबाइल नंबर चालू रखने के लिए एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा और एप पर लिंक भेजकर एक लाख, 20 हजार रुपये ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत संबंधित वालेट के नोडल अधिकारियों से संपर्क करके तीनों मामलों में 61 हजार रुपये वापस खाते में डलवा दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments