कोटद्वार के विधायक डॉ हरक सिंह रावत भी मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे थे जिसे आज मंत्रिमंडल ने मान लिया है।
पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार वासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को प्रदेश मंत्री मंडल द्वारा मान लिया गया है। बता दें कि शहर में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग चल रही थी। कोटद्वार के विधायक डॉ हरक सिंह रावत भी मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे थे जिसे आज मंत्रिमंडल ने मान लिया है। कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग को मानने के बाद विधायक हरक सिंह रावत ने सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।
कोटद्वार वासियों के लिए खुशी की ख़बर यह है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपए की टोकन मनी को मंजूरी दी गई है। साथ ही 50 करोड़ रुपये बजट के भी प्रावधान किए जाने की बात मेडिकल कॉलेज के लिए कही गई है। कुल मिलाकर जिस तरीके से बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक में हरक सिंह रावत की इस मांग को माना गया है, उससे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस बात का भी संकेत दे दिया है कि वह अपने कैबिनेट मंत्रियों के सुझाव पर मुहर लगाने में कोई कोर कसर छोड़ने वाले नहीं हैं।
जानकारी मुताबिक़, हरक सिंह रावत एक करीबी लोगों का कहना है कि तीरथ सिंह रावत ने जिस तरीके से इस मांग को एक झटके में मान लिया है उससे कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों का समन्वय भी बेहतर देखने को तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद मिल रहा है जो कि प्रदेश के विकास के लिए अच्छी बात है। खास बात यह है कि हरक सिंह रावत की मांग पूरी होने के बाद हरक सिंह रावत ने तीरथ का आभार स्लोगन के साथ भी व्यक्त किया है, जिसमें हरक सिंह रावत ने तीरथ सरकार सशक्त सरकार का नारा दिया है।
0 Comments