उत्तराखंड : 'फटी जींस' पर घिरने के बाद बैकफुट पर आए नए CM रावत, बोले- बुरा लगा तो चाहता हूं माफी

उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि अगर किसी को बुरा लगा तो मैं क्षमा चाहता हूं। साथ ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझे जींस से दिक्कत नहीं है, लेकिन फटी जींस से ऐतराज है।


उत्तराखंड : नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। जी हाँ सीएम रावत विवादों में घिरे हैं। सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह रावत के इस बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। सीएम रावत की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी छिड़ी है। हालांकि 'फटी जींस' पर घिरने के बाद अब सीएम तीरथ सिंह रावत  बैकफुट पर आ गए हैं।

आपको बता दें, काफी किरकिरी होने के बाद उत्तराखंड के सीएम ने कहा है कि अगर किसी को बुरा लगा तो मैं क्षमा चाहता हूं। साथ ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझे जींस से दिक्कत नहीं है, लेकिन फटी जींस से ऐतराज है।

यह भी पढ़े : अमिताभ की नातिन का उत्तराखंड CM पर फूटा गुस्‍सा, कहा- हमारे कपड़ों से पहले मानसिकता बदलिए

पहले अचानक मुख्यमंत्री बनने पर चर्चा में रहे, तो अब अपने बयानों के कारण चर्चा में हैं। उत्तराखंड के सीएम ने बयान दिया था कि आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है...ये कैसे संस्कार हैं? 

उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है। आजतक ने इसी मामले को लेकर उत्तराखंड सीएम से बातचीत की। उनसे पूछा गया कि उन्हें फटी जींस पर ऐतराज क्यों है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं एक सामान्य ग्रामीण परिवार से आया हूं। 

यह भी पढ़े : प्रियंका चतुर्वेदी ने रिप्ड जींस में शेयर की तस्वीर, कहा- सोच बदलो मुख्यमंत्री रावत जी

जब हम स्कूल जाया करते थे। जब कभी हमारी पैंट फट जाया करती थी तो अनुशासन और गुरु जी के डर से हम उस पर टैग लगा दिया करते थे। यानी कि जो फटा हुआ हिस्सा होता था उसको ढक लेते थे, जिससे गुरुजी डांटे नहीं। अब बच्चा 4000 या 2000 की जींस लेता है, वो पहले देखता है कि जींस फटी है कि नहीं। अगर फटी नहीं है तो वह घर जाकर उस पर कैंची चला देता है। तो क्या बुरा कहा मैंने?

सीएम रावत ने आगे कहा कि संस्कार और अनुशासन, परिवार में होगा तो वह कभी असफल नहीं होंगे. सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि बच्चे को इस रूप में भी ढालना चाहिए, तो इसमें मैंने बुरा क्या कहा? उन्होंने आगे कहा कि मेरी भी बेटी है और यह नियम उस पर भी लागू होगा। मैं सिर्फ दूसरों की बात नहीं कर रहा हूं। मैं तो यही कह रहा हूं कि वातावरण और संस्कार कैसे होने चाहिए। जहां मैंने यह बात कही थी वह कार्यक्रम भी ऐसा ही था और विषय भी ऐसा ही था। 

यह भी पढ़े : इस अभिनेत्री ने दिया CM रावत का साथ, पोस्ट कीं रिप्ड जींस में तस्वीरें, ऐसे पहनें, जिससे आप भिखारी ना लगें

सीएम से पूछा गया कि आपको जींस से एतराज है या फटी जींस से? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे जींस से नहीं, फटी जींस से ऐतराज है। जींस तो मैं खुद भी पहना करता था लेकिन अब किसी को ऐसे ही पहनना है तो मैं क्या कर सकता हूं? किसी को मेरे कहने से बुरा लगा तो मै क्षमा चाहता हूं।

Post a Comment

0 Comments