उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री महाराज ने दिए निर्देश, सड़कों की स्थिति में सुधार और पानी पर शीघ्र काम शुरू हो

प्रदेश के पर्यटन एवं सिंचाईं मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत पानी और सड़क से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।


उत्तराखंड : प्रदेश के पर्यटन एवं सिंचाईं मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत पानी और सड़क से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। चौबट्टाखाल क्षेत्र की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न पेयजल योजनाओं और मोटर मार्गों पर कार्यवाही करने को भी कहा।

जानकारी मुताबिक़, सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में महाराज ने चौबट्टाखाल क्षेत्र में प्रस्तावित गुज्जरखंड पंपिंग पेयजल योजना, बरसुंड देवता पंपिंग पेयजल योजना, वेदीखाल जोगीमढ़ी पंपिंग पेयजल योजना और भूमियाडांडा पंपिंग पेयजल योजना पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने योजनाओं की अब तक की प्रगति की जानकारी भी ली। साथ ही कहा कि क्षेत्र में पेयजल समस्या निरंतर बनी हुई है, जिसका युद्ध स्तर पर निदान किया जाना चाहिए। उन्होंने पोखड़ा ब्लाक में जूनीसेरा चौबट्टाखाल पंपिंग पेयजल योजना में कार्यरत ऑपरेटरों को 11 माह से लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश भी दिए।

कैबिनेट मंत्री महाराज ने 26.48 करोड़ की लागत से बनी डांडा नागराजा ग्राम समूह पंपिंग योजना के रखरखाव को धनराशि उपलब्ध होने के कारण 30 गांवों में पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में महाराज ने क्षेत्र में लोनिवि की दयनीय सड़कों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्गों को अविलंब दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

Post a Comment

0 Comments