सीएम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। अब देवभूमि उत्तराखंड में पत्रकारों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
उत्तराखंड : प्रदेश के नए सीएम तीरथ सिंह रावत आज कल अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने हुए है। सीएम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। अब देवभूमि उत्तराखंड में पत्रकारों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि पत्रकारों ने भी बाकी कोरोना वॉरियर्स की तरह कोविड काल में काम किया है, यही कारण है कि उन्हें भी मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी।
यह भी पढ़े : 'फटी जींस' पर घिरने के बाद बैकफुट पर आए नए CM रावत, बोले- बुरा लगा तो चाहता हूं माफी
जानकारी मुताबिक़, एक न्यूज़ पोर्टल अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ये सिर्फ ऐलान नहीं है, बल्कि इसको लेकर आदेश जारी भी हो गया है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है। शुरुआत में स्वास्थ्यकर्मी, कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई गई। और अब 60 साल से अधिक उम्र वाले, 45 साल से अधिक उम्र वाले (गंभीर बीमारी से पीड़ित) लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
सूत्रों अनुसार आपको बता दें, कई स्थानों पर पहले भी पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स मानकर वैक्सीन देने की मांग की गई है। पंजाब के लुधियाना में स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों को वैक्सीन देना शुरू भी कर दिया है। गौरतलब है कि तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सीएम बनने के बाद से ही वो सुर्खियों में हैं।
यह भी पढ़े : प्रियंका चतुर्वेदी ने रिप्ड जींस में शेयर की तस्वीर, कहा- सोच बदलो मुख्यमंत्री रावत जी
दरअसल, उन्होंने लगातार ऐसे बयान दिए हैं जिससे वो हर किसी के निशाने पर हैं। महिलाओं के पहनावे पर लेकर तीरथ सिंह रावत ने जो कहा, उससे सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा फूट रहा है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जीन्स पहनने पर आपत्ति जाहिर की थी और कहा था कि ये कैसा समाज बना रहे हैं। इसके अलावा भी उन्होंने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राम जैसी पूजा होने की बात कही थी।
0 Comments