प्रियंका चतुर्वेदी ने रिप्ड जींस में शेयर की तस्वीर, कहा- सोच बदलो मुख्यमंत्री रावत जी

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सीएम रावत पर तंज कसा है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि सोच बदलो CM रावत जी, तभी देश बदलेगा।


उत्तराखंड : नए CM तीरथ सिंह रावत इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। CM तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर एक विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान सीएम तीरथ रावत ने कहा कि फटी जींस पहनने वाली महिलाएं अपने बच्चों को क्या संस्कार देंगी। 

यह भी पढ़े : अमिताभ की नातिन का उत्तराखंड CM पर फूटा गुस्‍सा, कहा- हमारे कपड़ों से पहले मानसिकता बदलिए

CM तीरथ सिंह रावत के इस बयान की विपक्ष महिला नेताओं ने जमकर आलोचना की है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सीएम रावत पर तंज कसा है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि सोच बदलो CM रावत जी, तभी देश बदलेगा। CM तीरथ सिंह रावत के बयान के खिलाफ ट्विटर पर हैशटेग #RippedJeansTwitter ट्रेंड कर रहा है।

जानिए फटी जींस पर क्या कहा था उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत ने? 

उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''एक बार मैं जहाज में बैठा था तो मेरे पास वाली सीट पर एक बहनजी बैठी हुई थीं। मैंने उनको देखा तो नीचे गमबूट थे। जब और थोड़ा ऊपर देखा तो घुटने फटे हुए थे। हाथ देखा तो कई कड़े थे।'' CM तीरथ सिंह रावत ने कहा, महिला के साथ जब मैंने दो बच्चों को देखा तो मेरे पूछने पर पता चला कि महिला के पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और वो खुद कोई एनजीओ चलाती हैं। 

अब बताइए जो एनजीओ चलाती हैं, उनके घुटने दिखते हैं, वो समाज के बीच में जाती हैं, बच्चे साथ में होते हैं, क्या संस्कार दोगी?'' तीरथ सिंह रावत के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। ट्विटर पर आम लड़कियां भी सीएम रावत के इस बयान की आलोचन कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments