उत्तराखंड : युवाओं के लिए UPCL में भर्ती का सुनहरा मौक़ा, जानिए कितने पदों पर निकली है भर्ती

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में 105 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। पंतनगर विश्वविद्यालय ने इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 


प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती का सुनहरा मौका है।  उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में 105 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। पंतनगर विश्वविद्यालय ने इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, पर्सनल ऑफिसर, सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

यूपीसीएल भर्ती के लिए आवेदक 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को 16 अप्रैल के दस दिन के भीतर अपने आवेदन की हार्डकॉपी और सभी दस्तावेज को स्व: प्रमाणित करने के बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से विवि को भेजना होगा। आवेदकों की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। पंतनगर विवि की वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है।

कितने पदों पर होगी भर्ती 

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल)-72

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)-7

अकाउंट ऑफिसर-15

लॉ ऑफिसर-2

पर्सनल ऑफिसर-8

सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर-1

कम पदों को लेकर बेरोजगार मंच ने जताया विरोध

यूपीसीएल में लंबे इंतजार के बाद तकनीकी क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए केवल 72 पदों पर भर्ती निकाले जाने से देवभूमि बेरोजगार मंच ने विरोध जताया है। मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि बेरोजगारों को आस थी कि पांच साल बाद यूपीसीएल जो भर्ती निकालेगा, वो ज्यादा पदों पर होगी। पंतनगर विश्वविद्यालय के बजाए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से भर्तियां कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह 2015-16 वाली ही विज्ञप्ति है, जो रद्द हो गई थी। तब 47 पदों के लिए भर्ती के नाम पर हर बेरोजगारों से मोटी फीस ली गई थी, जिसमें छह हजार बेरोजगारों ने फॉर्म भरे थे। लेकिन अचानक वो भर्ती रद्द कर दी गई थी। बेरोजगारों के पैसे भी नहीं लौटाए गए थे। अब बेरोजगारों को बहलाने के लिए वही विज्ञप्ति फिर से जारी कर दी गई है। बस फर्क इतना है कि इस बार 72 पदों पर भर्ती की जानी है। उन्होंने कहा कि जनरल कैटेगरी के लिए डिप्लोमा में 65 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं जो कि बिल्कुल गलत है।


Post a Comment

0 Comments