उत्तराखंड : तनाव के चलते एक युवक ने शॉपिंग काम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

देहरादून में एक युवक ने तनाव में आकर घंटाघर स्थित एमडीडीए के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।  युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।



देहरादून में एक युवक ने तनाव में आकर शॉपिंग काम्प्लेक्स की तीसरी मंज़िल से छलांग लगा दी। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल  है। बता दें कि देहरादून के घंटाघर स्थित एमडीडीए के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी। आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए दून अस्पताल ले जाया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक ने तनाव के चलते छलांग लगाई। 

देहरादून के घंटाघर स्थित कालसंग रेस्टोरेंट की छत पर एक युवक चल रहा था। अचानक वह छत से नीचे गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। उसकी पहचान सोमबीर पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निवासी चक्खूवाला देहरादून मूल निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। युवक मुख्य डाकघर घंटाघर देहरादून में तैनात है। उसे दून हॉस्पिटल से महंत इंद्रेश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments