Indian Idol 12 : अरुणिता कांजीलाल संग रिश्ते पर गढ़वाल के पवनदीप राजन ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

Indian Idol 12 फेम गढ़वाल के पवनदीप राजन का नाम पिछले कुछ वक्त से को-कंंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल के साथ नाम जोड़ा जा रहा था, जिस पर अब पवनदीप ने सफाई दी है।


मनोरंजन :
Indian Idol-12 के कंटेस्टेंट उत्तराखंड के पवनदीप राजन हमेशा सुर्खियों में ही छाए रहते हैं। इस बार का Indian Idol 12 खूब चर्चा बटोर रहा है। हर कोई इसके कंटेस्टेंट्स के टैलंट की तारीफ कर रहा है। शो में आने वाला हर बॉलिवुड स्टार 'इंडियन आइडल 12' के कंटेस्टेंट्स का फैन हो गया है, लेकिन एक कंटेस्टेंट ने सब पर अपना जादू-सा कर दिया है और वह हैं गढ़वाल के पवनदीप राजन।

यह भी पढ़े :  गढ़वाल के गायक पवनदीप राजन पर फूटा फैंस का गुस्सा, TRP के लिए.....

उत्तराखंड की वादियों से आए पवनदीप राजन न सिर्फ अपने गजब के सिंगिंग टैलंट और म्यूजिकल इंस्ट्रिमेंट्स को बजाने के लिए चर्चा में हैं, बल्कि को-कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल संग रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि पवनदीप और अरुणिता एक-दूसरे को पसंद करते हैं और दोनों साथ में वक्त भी बिताते हैं। इस मामले पर अब पवनदीप ने सफाई दी है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के गायक पवनदीप की 'खून' से लथपथ फोटो देख फैंस का सिर चकराया, फोटो हुई वायरल


'बॉलिवुड लाइफ डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, पवनदीप राजन ने कहा कि वह और अरुणिता सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और दोनों की जोड़ी दर्शकों को पसंद है। वह बोले, 'हमारा जो रिलेशनशिप है वो यह है कि हम बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। यह सिर्फ दोस्ती है और इसे कुछ और नाम मत दीजिए।'

यह भी पढ़े  : कोटद्वार मिस इंडिया सुपर मॉडल 2021 सौंदर्य प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही उपासना बिष्ट

अरुणिता बंगाली हैं और पवनदीप पहाड़ी, लेकिन दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री फैन्स को खूब भाती है। पिछले काफी वक्त से उनकी दोस्ती और रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ था। ऐसे भी दावे किए गए हैं कि अरुणिता की वजह से पवनदीप राजन अपनी परफॉर्मेंस पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन पवनदीप ने इससे इनकार किया।

कौन हैं पवनदीप राजन?

बता दें कि पवनदीप राजन के गाने की तारीफ वीरेंद्र सहवाग से लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी तारीफ की थी। पवनदीप को म्यूजिक विरासत में मिला है। उन्हें उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया। दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के गायक पवनदीप राजन के सिर पर है इस अभिनेता का हाथ? जीत सकते Indian Idol 12 की ट्रॉफी

उन्होंने ने 2015 में रियलिटी शो 'वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता था। वह म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं और कई मराठी फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं। कई पहाड़ी फिल्मों में भी वह म्यूजिक दे चुके हैं। मात्र 24 साल की उम्र में ही पवनदीप राजन को ऐसी बड़ी उपलब्धियों के कारण उत्तराखंड सरकार ने 'Youth Ambassador of Uttarakhand' के खिताब से भी सम्मानित किया था।

यह भी पढ़े : इस अभिनेत्री ने कहा- 'पाकिस्तान में जल्द होगी भाजपा सरकार, जानिए ऐसा क्यों कहा ?

Post a Comment

0 Comments