Indian Idol 12 -पवनदीप राजन के फैंस का फूटा गुस्सा TRP के लिए अरुणिता कांजीलाल के संग ‘लव एंगल’ दिखाने में फंस गए…
मनोरंजन : देवभूमि उत्तराखंड के गायक पवनदीप इस बार इंडियन आइडल 12 में अपनी खूब भागेदारी दिखा रहे है जिसके चलते फैंस उन्हें काफी सपोर्ट कर रहे हैं वहीं जजेस भी उन्हें पसंद कर रहे हैं वहीं इस बीच मे सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स पर टीआरपी (TRP) पाने के लिए शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के बीच फेक लव स्टोरी क्रिएट करने के आरोप लगाए थे। आपको बता दें की शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
यह भी पढ़े : आरुषि निशंक फिल्म 'तारिणी' से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, जानिए क्या है INSV Tarini
जानकारी मुताबिक़, बता दें, बीते वीकेंड अजय-अतुल स्पेशल एपिसोड टेलिकास्ट हुआ। इस दौरान अतुल की फरमाइश पर पवनदीप ने एक बार फिर बैंड के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इस परफॉर्मेंस से पहले पवनदीप ने अरुणिता के साथ फिल्म 'धड़क' के टाइटल ट्रैक पर भी परफॉर्म किया था। बैंड परफॉर्मेंस होने के बाद शो के जज हिमेश कहते हैं कि पवनदीप तुम इतने कमाल के परफॉर्मर हो कि कि अगर मैं लड़की होता तो तुम्हारी मोहब्बत में पड़ जाता।
यह भी पढ़े : इस अभिनेत्री ने कहा- 'पाकिस्तान में जल्द होगी भाजपा सरकार, जानिए ऐसा क्यों कहा ?
तभी उसके बाद महा गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा कि सर मैं आपकी बात बिल्कुल नहीं मानूंगी। मैं अरुणिता की साइड हूं, वो बेचारी शरमा जाती है। और मुझे ये नहीं अच्छा लगता। वहीं इस पर तीसरे जज हिमेश रेशमिया का कहना था कि अरुणिता की मैंने कहां बात की? मैं तो पवनदीप की बात कर रहा हूं। फिर इस बात पर नेहा कक्कड़ ने बोला की अरुणिता बिल्कुल शरमा जाती है। फिर वो ब्लश करते वक्त उसके गाल लाल हो जाते हैं।
यह भी पढ़े : तापसी के ट्वीट पर कंगना का पलटवार, बोलीं- 'तू हमेशा सस्ती ही रहेगी'
हिमेश कहते हैं कि पवनदीप और अरुणिता का रिलेशन क्या है? अरुणिता तुम्हारे पीछे कुछ जल रहा है, कुछ धुंआ सा है। अरुणिता उठकर चेक करने जाती हैं तो फिर थोड़ी देर में हिमेश कहते हैं कि अच्छा मुझे लगा कि तुम्हारा दिल जल रहा है। इससे ये तो साफ है कि मेकर्स ने टीआरपी (TRP) के लिए पवनदीप और अरुणिता के रिश्ते के साथ खेल शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के गायक पवनदीप की 'खून' से लथपथ फोटो देख फैंस का सिर चकराया, फोटो हुई वायरल
इससे ये तो साफ है कि मेकर्स ने टीआरपी के लिए पवनदीप और अरुणिता के रिश्ते के साथ खेल करना शुरू कर दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों का मानना है कि इस फेक लव एंगल से नुकसान पवनदीप को ही होगा। लोगों का मानना है कि मेकर्स के इस गेम में पवनदीप फंस जाएंगे और पवनदीप के फैंस के वोट्स अरुणिता की और डायवर्ट हो जाएंगे। वैसे आपका क्या मानना है? कमेंट कर जरूर बताइए।
0 Comments