सोशल मीडिया पर कंगना रनोट का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं।
मनोरंजन : भारत कोरोना महामारी से पूरी तरह से लड़ने के लिए तैयार है। यही वजह है जो देश के कई हिस्सों में इस महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण जारी है। भारत अपने देशवासियों के लिए ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क के लिए वैक्सीन प्रदान कर रह है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को भी भारत जल्द ही कोरोना वैक्सीन की 1.6 करोड़ डोज मुफ्त में प्रदान करेगा।
यह भी पढ़े : आरुषि निशंक फिल्म 'तारिणी' से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, जानिए क्या है INSV Tarini
जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, भारतीय वैक्सीन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड 'गावी' (वैक्सीन और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन) के जरिए पाकिस्तान पहुंचेगी। भारत की इस मदद की देश की कई बड़ी हस्तियां तारीफ कर रही हैं।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान को बचाएगा भारत, मुफ्त में देगा कोरोना वैक्सीन की 1.6 करोड़ डोज
बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों ने भी केंद्र सरकार के इस कदम की तारीफ की है। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनोट ने भी पाकिस्तान को भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन देने पर केंद्र सरकार की तारीफ की है।
यह भी पढ़े : तापसी के ट्वीट पर कंगना का पलटवार, बोलीं- 'तू हमेशा सस्ती ही रहेगी'
बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय देती रहती हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की तारीफ की है। कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मतलब मोदी जी कह रहे हैं कि वह भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहां भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी..... आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है ... हा हा हा जबरदस्त'।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के गायक पवनदीप की 'खून' से लथपथ फोटो देख फैंस का सिर चकराया, फोटो हुई वायरल
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर कंगना रनोट का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय वैक्सीन की मदद से पाकिस्तान अपनी 4.5 करोड़ आबादी के लिए टीकाकरण शुरू करेगा। दैनिक 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक अधिकारियों ने संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) को यह जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआइएच) के अधिकारियों ने पीएसी को बताया कि पाकिस्तान का टीकाकरण कार्यक्रम मुख्य तौर पर गावी के जरिये मिलने वाली मुफ्त वैक्सीन पर निर्भर है, क्योंकि चीन निर्मित वैक्सीन कैनसिनो की कीमत पाकिस्तानी मुद्रा में प्रति व्यक्ति करीब दो हजार रुपये (13 डॉलर) पड़ेगी।
0 Comments