बड़ी दुःखद ख़बर : 500 मीटर खाई में गिरी बस, 8 लोगों की मौत, 8 लोग घायल

हिमाचल के चंबा में एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी जिससे बस के परखच्चे उड़ गे। पुख्‍ता जानकारी के अनुसार बस में करीब 16 लोग सवार थे, इनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। 


हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्र तीसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ। हिमाचल के चंबा में एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी जिससे बस के परखच्चे उड़ गे। पुख्‍ता जानकारी के अनुसार बस में करीब 16 लोग सवार थे, इनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। 

हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्‍हें चंबा अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए। स्‍थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया।

जानकारी मुताबिक़, हादसा सुबह लगभग 10 बजे के करीब हुआ। बताया जा रहा है तीसा के कॉलोनी मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कई लोग जिला मुख्‍यालय चंबा में अपने कामकाज के सिलसिले से आ रहे थे। इसके अलावा कॉलेज विद्यार्थी भी बस में सवार थे। हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्‍चे उड़ गए। बस की छत यहां तक सीटें भी अलग-अलग होकर यहां वहां गिरी हैं।


खतरनाक चंबा-तीसा मार्ग पर चंबा की तरफ आ रही निजी बस कॉलोनी मोड से करीब 500 मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। उक्‍त बस बुंदेडी से चंबा जा रही थी। स्‍थानीय लोगों ने तुरंत खाई में उतर कर घायलों को सड़क तक पहुंचाया व वहां से अस्‍पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी मुताबिक़, वहीं CM जयराम ठाकुर सहित विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह के विधायक हंसराज ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। CM ने कहा हादसे में मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को भी हरसंभव मदद दी जाएगी। 

पिछले वर्ष भी 10 मार्च को चंबा पठानकोट मार्ग पर बस हादसा हुआ था। एचआरटीसी की बस कांदू के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 34 लोग घायल हुए थे। एक साल बाद फिर दस मार्च को यह भयावह हादसा पेश आया है।

Post a Comment

0 Comments