इस अभिनेत्री ने दिया CM रावत का साथ, पोस्ट कीं रिप्ड जींस में तस्वीरें, ऐसे पहनें, जिससे आप भिखारी ना लगें

नए सीएम तीरथ सिंह रावत का महिलाओं को लेकर दिया एक बयान चर्चाओं में है। उनके फर्टी जींस पहनने को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में प्रतिक्रियाएं आ रही है।


उत्तराखंड : नए सीएम तीरथ सिंह रावत का महिलाओं को लेकर दिया एक बयान चर्चाओं में है। उनके फर्टी जींस पहनने को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में प्रतिक्रियाएं आ रही है। जी हाँ उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत के कॉमेंट के बाद ट्विटर पर #RippedJeansTwitter ट्रेंड कर रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स और सिलेब्स टॉर्न जींस में अपनी तस्वीरें डाल रहे हैं। अब कंगना रनौत ने अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। साथ ही बताया है कि अगर रिप्ड जींस पहननी है तो कैसे पहननी चाहिए।

यह भी पढ़े : अमिताभ की नातिन का उत्तराखंड CM पर फूटा गुस्‍सा, कहा- हमारे कपड़ों से पहले मानसिकता बदलिए

इस बीच अभिनेत्री कंगना ने जींस पहने हुए अपनी कई सारी तस्वीरें साझा की हैं, जिनके साथ उन्होंने लिखा- यदि आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं तो मौसम के हिसाब से कूलनेस कोशियन्ट को जरूर ध्यान में रखिए जैसा इन तस्वीरों में नजर आ रहा है, ताकि ये आपका स्टाइल लगे ना कि ये आपकी भिखारियों वाली हालत को दर्शाए, जैसे इस महीने घरवालों से पैसे ना मिले हों। ज्यादातर यंग लोग आजकल ऐसे ही दिखते हैं।

बता दें कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने देहरादून के एक इवेंट में रिप्ड जींस पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने इस पर नाराजगी जताई थी। वहीं गुल पनाग ने भी रिप्ड जींस में अपनी तस्वीर पोस्ट की थी।

यह भी पढ़े : प्रियंका चतुर्वेदी ने रिप्ड जींस में शेयर की तस्वीर, कहा- सोच बदलो मुख्यमंत्री रावत जी

लोग खोज लाए कंगना की तस्वीरें

सीएम के बयान के बाद ट्विटर पर रिप्ड जींस ट्रेंड कर रहा है। लोग टॉर्न जींस में अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। कई लोग कंगना रनौत की पुरानी तस्वीरें खोजकर ला रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने सलमान खान की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

Post a Comment

0 Comments