उत्तराखंड पुलिस की श्रीमती तृप्ति भट्ट, SSP, टिहरी गढ़वाल और श्री लोकजीत सिंह, Addl. SP CID का चयन राष्ट्रीय स्तर के फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2020 के लिए हुआ है।
उत्तराखंड : कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद में जी जान से जुटे रहे एसपी लोकजीत सिंह व आइपीएस तृप्ति भट्ट को फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से पुलिसिंग अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। 20 मार्च को दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दोनों अधिकारियों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, उत्तराखंड पुलिस की श्रीमती तृप्ति भट्ट, SSP, टिहरी गढ़वाल और श्री लोकजीत सिंह, Addl. SP CID का चयन राष्ट्रीय स्तर के फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2020 के लिए हुआ है। दोनों अधिकारियों को यह सम्मान 20 मार्च को वर्चुअल कांफ्रेन्स के माध्यम से दिया जाएगा। श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन आगे भी बेहतर पुलिसिंग में जारी रखने हेतु प्रेरित किया।
प्रदेश के लिए गर्व का पल #UttarakhandPolice की श्रीमती तृप्ति भट्ट, SSP, टिहरी गढ़वाल और श्री लोकजीत सिंह, Addl. SP CID का चयन राष्ट्रीय स्तर के फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2020 के लिए हुआ है।#FICCIAward #SmartPolicing #GoodJobCops #WellDoneCops pic.twitter.com/jqvWcRKT7H
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा प्रत्येक वर्ष पुलिसिंग में बेहतर कार्य करने पर यह सम्मान प्रदान किया जाता है। वर्ष 2020 में कोरोना काल और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के इन दो अधिकारियों चयन हुआ है।
तृप्ति भट्ट को बतौर कमांडेंट SDRF रहते हुए आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जलदूत, फ्लड एंड डीप डाइविंग टीम का गठन समेत आपदा प्रबंधन में किये गए कई कार्यों के लिए स्मार्ट ज्यूरी अवार्ड 2020 और श्री लोकजीत सिंह को कोरोना काल में पुलिस अधीक्षक क्राइम, देहरादून/नोडल अधिकारी कोविड 19 कंट्रोल रूम रहते हुए आम लोगों की मदद और समन्वय के लिए तैयार किये गए इमरजेंसी रिस्पांस तंत्र के लिए फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2020 प्रदान किया गया है।
कंट्रोल रूम में राशन को लेकर जो भी फोन आए उसका ब्योरा अलग से तैयार कर संबंधित थाने को जानकारी दी। जरूरतमंद के घर राशन पहुंचने तक हर अपडेट लेते रहे। वहीं उस समय एसडीआरएफ की कमांडेंट व मौजूदा समय में टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बाहरी राज्यों में फंसे व्यक्तियों को देहरादून तक लाने व घरों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
कोरोनाकाल के दौरान पुलिस की उपलब्धियां
कंट्रोल रूम में आए कुल फोन- 92067
वाट्सएप मैसेजों की संख्या- 12036
बसों से पहुंचे उत्तराखंड के लोग- 6552
बाहरी प्रदेशों को भेजे गए लोग- 51802
ट्रेन से उत्तराखंड आए लोग- 41776
बाहरी प्रदेशों को भेजे गए लोग- 75141
फ्लाइट से उत्तराखंड आए लोग- 35727
बाहरी प्रदेशों को भेजे गए लोग- 30998
इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन सेंटर- 38
कुल क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति- 7905
होम क्वारंटाइन किए गए लोग- 106438
सूखा राशन जिन्हें भेजा गया- 64235
बना खाना जिन्हें मुहैया कराया- 466684
पैकेट- 930014
0 Comments