उत्तराखंड : टिकट नहीं था तो TTE ने यात्री को पीट पीटकर सर फोड़ा, 46 मिनट रोके रखी ट्रेन

ऋषिकेश से बाड़मेर जाने वाली जोधपुर एक्सप्रेस में टीटीई ने रुड़की में ना केवल चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। बल्कि, बेटिकट यात्राी को पीट-पीटकार लहूलुहान कर दिया। 


उत्तराखंड : जनपद हरिद्वार के शहर रुड़की से एक बड़ी ख़बर सामने आई। अगर ट्रेन में बिना टिकट के कोई यात्रा कर रहा है तो उस पर टीटीई चालान तो काट सकता है। लेकिन, ऋषिकेश से बाड़मेर जाने वाली जोधपुर एक्सप्रेस में टीटीई ने रुड़की में ना केवल चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। बल्कि, बेटिकट यात्राी को पीट-पीटकार लहूलुहान कर दिया। ट्रेन को करीब 46 मिनट तक रोका गया। बाद में घायल यात्री और टीटीई ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। आरपीएफ ने यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। जबकि टीटीई के खिलाफ ट्रेन की चेन पुलिंग करने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी मुताबिक़, ट्रेन में राजस्थान के जयपुर निवासी राजेंद्र कुमार हरिद्वार से बगैर टिकट कोच नंबर एस-4 में चढ़े थे। कुछ देर बाद टीटीई करण दीप सिंह कोच में आए और राजेंद्र से टिकट मांगा। यात्री ने कहा कि वह चलती ट्रेन में चढ़े हैं और उनके पास टिकट नहीं है। उनका जयपुर जाना जरूरी है, लिहाजा टिकट बना दिया जाए। आरोप है कि इससे नाराज टीटीई ने यात्री के साथ गालीगलौज कर दी।

आपको बता दें, विरोध करने पर टीटीई ने ट्रेन में चल रहे दूसरे टीटीई को भी बुला लिया और दोनों ने यात्री के साथ मारपीट शुरू कर दी। ट्रेन रुड़की स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रात 8.20 बजे पहुंची। यात्री के शोर मचाने पर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी कोच में पहुंची। यात्री ने बताया कि टीटीई ने उनके साथ मारपीट की है और सिर भी फोड़ दिया। पुलिस ने यात्री और टीटीई को उतरने के लिए कहा, लेकिन टीटीई नहीं उतरा और कई बार चेन खींची।

स्टेशन मास्टर ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम मुरादाबाद को दी। कुछ देर में सीएमआई अजय तोमर भी पहुंच गए। उनके समझाने पर भी टीटीई नहीं माना और चेन पुलिंग करता रहा। इसके बाद आरपीएफ चैकी प्रभारी रामभरोसे और एएसआई जगत सिंह चैहान को यात्री खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरपीएफ ने यात्री को हिरासत में ले लिया और टीटीई से भी मारपीट के मामले में रुड़की में उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं उतरा।

जानकारी मुताबिक़, सोनी शर्मा आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोकना कानूनी अपराध है। स्टेशन मास्टर के मीमो के आधार पर गाड़ी संख्या 4887 के टीटीई करण दीप के खिलाफ ट्रेन को 46 मिनट तक गैरकानूनी रूप से रोकने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रेन को 46 मिनट रोकने से रेलवे को नौ लाख से अधिक की क्षति हुई है। टीटीई अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है जबकि यात्री खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। 

बता दें, रुड़की के अमित कुमार, जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि यात्री राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर आरोपी टीटीई करण दीप सिंह के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 


Post a Comment

0 Comments