बड़ी ख़बर : सोनू सूद ने एलान किया एक लाख नौकरियां, 10 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलेंगे, जानिए पूरा प्लान

अभिनेता सोनू सूद ने अपना एक महत्वाकांक्षी प्लान ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वह देश के 1 लाख बेरोजगार लोगों को नौकरी देंगे।


मनोरंजन : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बीते लंबे समय से अपनी दरियादिली के चलते सुर्खियों में हैं। अभिनेता कोरोना के बीच परेशान गरीब परिवारों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। फिर चाहे वह विदेश में फंसे छात्रों को स्वदेश लाने का काम हो या फिर किसान को ट्रेक्टर देने या छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस के लिए मोबाइल उपलब्ध कराना। लेकिन, अब सोनू सूद (Sonu Sood Real Hero) ने जो कदम उठाया है, उससे एक-दो नहीं बल्कि करीब 10 करोड़ लोगों की मदद होगी।

जानकारी अनुसार आपको बता दें, अभिनेता सोनू सूद ने अपना एक महत्वाकांक्षी प्लान ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वह देश के 1 लाख बेरोजगार लोगों को नौकरी देंगे। सोनू सूद के इस ऐलान के बाद उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। 

अभिनेता सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'नया साल, नई उम्मीदें। नई नौकरी के अवसर और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम। प्रवासी रोजगार अब है गुडवर्कर। आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें।'

1 लाख लोगों को नौकरी देने की तैयारी 

अभिनेता की तरफ से दावा किया गया है कि अभी तक इस मिशन के जरिए 1 लाख 20 हजार 52 लोगों को नौकरियां दे दी गई हैं। ऐसे में वे अब एक लाख और नौकरिया देने का वादा कर गए हैं। अब सोनू का ये उदेश्य कब तक और किस गति से पूरा होता है, इस पर सभी की नजर रहेगी। 

वैसे सोनू की तरफ से किया जा रहा ये काम हैरान नहीं करता है। अभिनेता ने लगातार लोगों की भलाई के लिए कई तरह के मिशन चलाए हैं। कभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में घर बनवा दिए तो कभी विदेश में फंसे छात्र की वतन वापसी करवा दी।

गांव में लगवा दिए हैंडपंप हाल ही में सोनू सूद उस समय भी सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक गांव में पानी की समस्या को दूर कर दिया था। अभिनेता ने कई सालों बाद उस गांव में हैंडपंप लगा लोगों की जिंदगी में खुशियां ला दी थीं। सोनू की उस पहल की दिल खोलकर तारीफ हुई और उस गांव के लोगों ने भी अभिनेता का शुक्रिया अदा किया था।

Post a Comment

0 Comments