बड़ी ख़बर : हरिद्वार कुंभ मेले में आने के लिए Covid-19 न‍िगेटिव र‍िपोर्ट की जरूरत नहीं

धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ मेले में कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट ले जाने की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है और इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी है।


उत्तराखंड : धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ मेले 2021 में कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट ले जाने की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है और इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी है। प्रदेश के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को एक इंटरव्‍यू में यह कहा। आधिकार‍िक रूप से हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेला 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा।

यह भी पढ़े : इस राज्य में सख्त लॉकडाउन लगाने की चेतावनी, देश के 4 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?

जानकारी मुताबिक़, हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में रावत ने कहा, 'कोविड निगेटिव र‍िपोर्ट लाने की बाध्‍यता हटाने का फैसला इसलिए ल‍िया गया क्‍योंक‍ि कुंभ के लिए हरिद्वार आने वाले लोगों के मन में इससे जुड़े भ्रम थे, इसलिए जरूरी था कि इन सभी संशयों को दूर कर दिया जाए।' इससे पहले त्र‍िवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने एसओपी जारी करके तीर्थयात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्‍ट की न‍िगेटिव र‍िपोर्ट लाना अन‍िवार्य कर द‍िया था।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में लॉकडाउन का दौर शुरू, मसूरी में बना कंटेनमेंट जोन, लोगों के एंट्री बैन

'हर रोज लाखों का टेस्‍ट संभव नहीं'

नए सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना था, 'कुंभ 12 साल में आता है। हम नहीं चाहते कि लोग यह अवसर गंवा दें।' रावत के मुताबिक, कुंभ मेले में हर रोज आने वाले लाखों लोगों का आरटीपीसीआर टेस्‍ट करना संभव नहीं था।

'चाहते हैं कि सभी लोग खुश रहें'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हम चाहते हैं संत, श्रद्धालु, व्‍यापारी और स्‍थानीय लोग खुश रहें। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोविड-19 के नियमों का पालन हो साथ ही कुंभ में जरूरी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध रहें।'

Post a Comment

0 Comments