बड़ी ख़बर : CM रावत पहुंचे देहरादून, आज शाम 4 बजे करेंगे राजयपाल से मुलाकात, क्या CM इस्तीफा देंगे?

CM रावत आज शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे। CM रावत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते है।


उत्तराखंड : CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का सीएम पद से हटना अब लगभग तय हो गया है। दरअसल, CM रावत आज शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे। CM रावत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते है। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मौजूद रहेंगे।

कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान ने भी अपने फैसले से रावत को अवगत करा दिया है। लिहाजा आज शाम वे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। CM त्रिवेंद्र सिंह रावत की राज्यपाल से मुलाकात से पहले भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि दोपहर तीन बजे सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।पार्टी में करीब 57 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की है और मुख्यमंत्री ने शानदार काम किया है।

जानकारी मुताबिक़, सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान व देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे। हालांकि, दिल्ली से वापस लौटने के बाद सीएम ने किसी से कुछ बात नहीं की और वह कुछ भी कहने से बचते रहे।

Post a Comment

0 Comments