उत्तराखंड : अगर कर रहे कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने का प्लान, तो ये ख़बर पढ़ना न भूले

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते दिनों 2 पर्यटकों के पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों के साथ ही वन्‍यजीवों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।


उत्तराखंड : कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते दिनों 2 पर्यटकों के पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों के साथ ही वन्‍यजीवों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। संक्रमित पर्यटकों से रिसार्ट के कर्मचारियों को भी कोरोना का खतरा बना है। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कार्बेट प्रशासन ने सफारी के दौरान मास्क, सेनेटाइजर का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए है।

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा से आठ पर्यटक व नोयडा सेक्टर 45 से पर्यटक रामनगर एक रिसोर्ट (Resort)  में आए थे। उन सभी का रामनगर की सीमा हल्दुआ में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए सेंपल लिया गया। दो पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोविड के नोडल अधिकारी डा. प्रशांत कौशिक ने बताया कि दोनों पर्यटक रिसार्ट (Resort) से वापस जा चुके थे। उन्हें फोन से अवगत करा दिया है।

आपको बता दें, उत्तराखंड से नोडल अधिकारी ने नोयडा व गाजियाबाद में एसीएमओ को दो पर्यटकों के पॉजिटिव निकलने की जानकारी दे दी गई है। पर्यटकों को वहीं आइसोलेट कराया जा रहा है। इसके अलावा मंगलवार को ही रामनगर में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए चार आरोपितों समेत 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उधर कार्बेट पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि कार्बेट में आने वाले पर्यटकों को सफारी में मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग कड़ाई से करने के निर्देश दिए गए हैं। गेट में थर्मल स्क्रीनिग, ऑक्सीजन सिलेंडर व पर्यटकों के विश्राम कक्षों को सेनेटाइज कराया जा रहा है।

22 दिन में 102 लोग कोरोना पॉजिटिव

जिले नैनीताल के शहर रामनगर में कोविड के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि बीते साल अप्रैल से अब तक रामनगर में 1072 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। इस महीने 22 मार्च तक 102 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। उसमें से 94 लोगों को आइसोलेट करने के बाद छोड़ दिया है।

Post a Comment

0 Comments