अब हरिद्वार कुंभ में आने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। इसके जानकारी आज बुधवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मीडिया से कही है।
उत्तराखंड : अगर आप हरिद्वार कुंभ मेले में आने का प्लान कर रहे है, तो ये ख़बर आपके लिए बेहद खास है। आपको बता दें, उत्तराखंड सरकार ने न्यू गाइड लाइन निकली है। अब हरिद्वार कुंभ में आने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। इसके जानकारी आज बुधवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मीडिया से कही है। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा।
जानकारी मुताबिक़, अब कुंभ मेले में अगर कोई आएगा तो उनको अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कुंभ आने वाले लोगों को एक और विकल्प दिया गया है। जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगा लिया है। वो लोगों कुंभ आना चाहते है, तो उनके लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है। लेकिन उनको अपना कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट साथ लाना होगा।
नैनीताल हाईकोर्ट ने कहा कि बिना कोरोना की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाने पर कुंभ में आने की अनुमति नही होगी। साथ ही जिन लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, वह अगर अपना सर्टिफिकेट अपलोड करते हैं तो उनको रियायत दी जा सकती है।#Haridwarkumbh2021 pic.twitter.com/exryjDI7HN
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) March 24, 2021
इसका मतलब अब आपको कुंभ में आने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आवश्यक रूप से लाना होगा। कुंभ में आने की चाह रखने वालों के पास इन दोनों में से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है।
नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दिए बयानों के बाद कुंभ में आने के लिए लागू की गई शर्तों को लेकर पर्यटकों और श्रद्धालुओं में काफी असमंजस था। जिसे बुधवार को मुख्य सचिव के बयान ने दूर कर दिया है।
हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से कुंभ के मद्देनजर जारी की गई एसओपी का सख्ती से पालन कराने को कहा। वहीं, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हरिद्वार कुंभ में आने वाले लोगों को 72 घंटे पहले तक की कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी।
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) March 24, 2021

0 Comments